रांची, मई 2 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। नौ कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान के अंतर्गत हेसालोंग शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार से तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शिव मंदिर कमेटी द्वारा संपन्न कराया जा रहा है। महायज्ञ की शुरुआत भव्य कलश यात्रा और शोभायात्रा के साथ हुई। यज्ञ मंडप के पास ध्वजारोहण कर कलश यात्रा गाजे-बाजे और जयघोष के साथ निकली गई। लगभग 500 के संख्या में श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश लिए देवनद बाघमरी गई। जहां विधिवत पूजन के बाद पवित्र जल लेकर मंदिर प्रांगण पहुंचीं। कलश पूजन के उपरांत शोभायात्रा में शामिल शक्तिस्वरूपा एवं देवस्वरूपा महिलाओं का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए द्वारा चना, गुड़-शरबत, केला और मंद...