चतरा, जुलाई 19 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा थाना क्षेत्र हेसातू गांव में शुक्रवार की देर शाम अचानक बारश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि सात माह का उसका पोता गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक की पहचान 56 वर्षीय उगनी देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उगनी देवी अपने घर के बाहर सात माह के पोते को लेकर बैठी हुई थी। वहां तीन अन्य महिलाएं भी बैठी थी। जो इस वज्रपात में मामुली रूप से घायल हो गयी है। बताया गया कि बज्रपात के बाद परिजनों ने महिला को दो घंटे तक गाय के गोबर में लिपटाकर इस लिये छोड़ दिया, ताकी वह जीवित हो सके। इधर पुलिस ने शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है। जानकारी के अनुसार नावाडीह उर्फ तेलयाडी पंचायत के हेसातू गांव में शुक्रवार की देर शाम अपने घर के बाहर दादी के गोद में सा...