हजारीबाग, मई 31 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के हेसाकुदर गांव स्थित तुरकाटांड़ जंगल से शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। जिसकी पहचान हेसाकुदर निवासी चितरंजन पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ( 40 वर्ष) के रूप में की गई । पप्पू पांडेय पूजा-पाठ कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और आर्थिक रूप से बेहद कमजोर था। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां और एक बेटा है। मृतक के भाई मनोहर पांडेय ने कटकमसांडी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि पप्पू पांडेय 30 मई की सुबह लगभग 6 बजे घर से निकले थे, लेकिन दोपहर तक घर वापस नहीं लौटे। खोजबीन के क्रम में गांव के ही संदीप नोन्हे ने बताया कि उन्हें पप्पू को धर्मेंद्र भुईंया के साथ उसकी बाइक पर जाते हुए देखा था। बाद में खबर मिली कि तु...