सराईकेला, नवम्बर 3 -- राजनगर।राजनगर के हेंसल में श्री श्री सार्वजनिक मां जगधात्री पूजा समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मां जगधात्री पूजा विधिवत समापन हुआ। गुरुवार से वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ मां जगधात्री की प्रतिमा स्थापित कर पारंपरिक रीति से पूजा आरम्भ हुई थी। मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पंचा दिन में लाखों श्रद्धालुओं ने मां जगधात्री के दर्शन किए। दर्शन के लिए महिलाओं और पुरुषों की कतार मंदिर परिसर से लेकर हाता चाईबासा मुख्य सड़क तक लगी रही। पुजारी ने वैदिक मंत्रों के बीच जगत को धारण करने वाली मां दुर्गा की शक्ति स्वरूपा मां जगधात्री की पूजा की और भक्तों ने परिवार की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। भक्तों ने मन्नतें पूरे होने पर चढ़वा चढ़ाए। पूजा के अवसर पर लगे मेले में हर तरह की दुकानों की रौ...