रांची, नवम्बर 22 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के साल्हन मैदान में शनिवार को दो दिनी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रामसाय मुंडा और राम अकादमी के सचिव विपिन मुंडा ने किया। कार्यक्रम का आयोजन युवा सरना क्लब साल्हन ने किया है। उद्घाटन मैच में पैंथर ब्रदर हेसल ने मंटू ब्रदर्स लुपुंग को एक विकेट से हराया। सेमीफाइनल में बेड़वारी ने हेसल को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पंकज महतो को झारखंड के प्रसिद्ध नागपुरी गायक और कलाकार मजबूल खान ने दिया। मौके पर समिति के अध्यक्ष अजय करमाली, सचिव संजीत उरांव, कोषाध्यक्ष संदीप नायक और संरक्षक रंजीत महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...