रामगढ़, अगस्त 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। हेसला महुआ टांड़ के बिरसा चौक में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष योगेश बेदिया और संचालन गोपाल मुंडा और मनोज मुंडा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान हेसला के डूंगरी जंगल एवं काजू बागान के जंगल का हरियाली को खत्म करने पर रोष जताया गया। ग्रामीणों ने कहा कि कुछ लोग जंगल में लगे पेड़ पौधा को बड़े वाहनों से रौंदने एवं जंगल झाड़ को बर्बाद कर रहे हैं। साथ ही बड़े पैमाने में अवैध खनन कर रहे हैं। जिसे रोकना जरूरी है, नही तो क्षेत्र बर्बाद हो जाएगा। बैठक में वन विभाग, प्रशासन एवं सीसीएल प्रबंधन को सूचना देने का निर्णय लिया गया। अवैध खनन एवं जंगल उजाड़ने पर अंकुश लगाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। गठित कमेटी में अध्यक्ष युगेश बेदिया, सचिव गोपाल मुण्डा, कार्यकारिणी अध्य...