गुमला, जून 9 -- विशुनपुर। प्रखंड के हेसराग गांव स्थित पीपल चबूतरा के पास ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद आरती देवी ने बताया कि 23 जून को आंगनबाड़ी सेविका के चयन को लेकर एक विशेष बैठक होगी। जिसमें सरकारी कर्मी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने गांव की सभी योग्य महिलाओं से अपील की कि वे अपने-अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ बैठक में शामिल हों। चयन प्रक्रिया में प्रमाण पत्रों की जांच कर योग्य अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...