रामगढ़, मई 20 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। सीसीएल करमा परियोजना में कोयला उत्पादन के दौरान हेवी ब्लास्टिंग हुई। इस कारण दो सौ मीटर दूर स्थित कैलाश बेसरा के घर का एसबेस्टस छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान घर के लोग बाल-बाल बच गए। कैलाश बेसरा पिता कार्तिक मांझी को इस बीच भारी नुकसान हुआ। आसपास में अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना पर करमा परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा घटनास्थल पहुंचे। इस दौरान पीड़ित परिवार को वार्ता के लिए बुधवार को अपने कार्यालय बुलाया। इस दौरान नुकसान के बाबत जानकारी ली जाएगी। साथ ही भरपाई को लेकर कदम उठाए जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...