नई दिल्ली, जून 24 -- गर्मियों का मौसम आते ही लोग हल्के और आरामदायक कपड़े पहनना पसंद करते हैं। लेकिन जब बात किसी शादी, पार्टी या खास फंक्शन की हो, तो कभी-कभी भारी और पारंपरिक कपड़े पहनना जरूरी हो जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि गर्मी में भारी लहंगा, साड़ी या शेरवानी पहनकर भला कंफर्टेबल कैसे रहा जाए? पसीने, चिपचिपाहट और तपती गर्मी के बीच स्टाइलिश और कंफर्टेबल दिखना थोड़ा मुश्किल तो लगता है, लेकिन ये नामुमकिन बिल्कुल नहीं है। अगर कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए, तो गर्मी में भी भारी कपड़े पहनकर आप पूरे आत्मविश्वास और आराम के साथ पार्टी को एंजॉय कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।कंफर्टेबल फैब्रिक ही करें सेलेक्ट हेवी दिखने वाले सभी कपड़े वास्तव में हेवी नहीं होते हैं। यह कपड़े के फैब्रिक पर डिपेंड करता है कि कपड़ा हेवी होगा या लाइट वेट। ऐसे मे...