नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- साड़ी या सूट के साथ पहने हुए कानों में बड़े-बड़े झुमके देखने में तो बेहद खूबसूरत लगते हैं लेकिन कई बार कानों के लिए दर्द, चोट, सूजन और स्किन फटने का कारण भी बन जाते हैं। अगर आप भी इयरलोब का छेद बड़े होने की वजह से अपना पसंदीदा झुमका नहीं पहन पा रही हैं तो ये ब्यूटी टिप्स आपके इयरलोब की फटी हुई स्किन को ठीक करने में मदद कर सकते हैं।इयरलोब का छेद ठीक करने के उपायप्राकृतिक तेलों का उपयोग नारियल तेल, जोजोबा तेल, या विटामिन ई तेल से रोजाना हल्की मालिश करें। यह त्वचा को पोषण देता है और छेद को सिकुड़ने में मदद करता है। रात को सोने से पहले कान के छेद के आसपास तेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।हल्दी और सरसों का तेल हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और सरसों का तेल घाव को तेजी से भरने में मदद कर सकता है। ऐसे में आप कान क...