हरदोई, नवम्बर 18 -- हरदोई। निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाण पुनरीक्षण के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में हेल्प डेस्क खोली गई है। इसके संचालन हेतु प्रदीप पाल अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियन्त्रण को जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी तथा प्रत्येक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने उन्हें निर्देश दिये कि अपने स्तर से अधिकारी, कमचारियों को नामित करें। तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय हेतु बनाये जा रहे मतदाताओं की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क तथा प्रत्येक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में हेल्प डेस्क बनात्एं। इसके संचालन करने हेतु अपने स्तर से अधिकारी /कर्मचारियों को नामित करना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...