आगरा, नवम्बर 21 -- एसआईआर फार्म को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। इसके तहत आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर सात में पूर्व पार्षद सुषमा जैन (शक्ति केंद्र संयोजक) के संयोजकत्व में एसआईआर हेल्प डेस्क स्थापित की गयी है। शुक्रवार को एसआईआर फार्म को लेकर भाजपा के उत्तरी विधान सभा क्षेत्र संयोजक विजय भदौरिया और वरिष्ठ भाजपा नेता डा. पार्थ सारथी शर्मा ने हेल्प डेस्क पर पहुंचकर वोटरों को जागरूक किया। उनके फार्म भरवाए। ऑनलाइन फार्म भरने की जानकारी दी। बीएलओ का सहयोग करने को कहा। इस दौरान पूर्व पार्षद सुषमा जैन, सुपरवाइजर सुनील मासी, बीएलओ भगवान सिंह, आशीष, शक्ति केंद्र संयोजक अंशु भटनागर, रानू शर्मा, हरेंद्र शर्मा, भारती जैन, आशीष जैन, स्नेहलता गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...