पलामू, फरवरी 15 -- पाटन। प्रखंड के शोले पंचायत सचिवालय सभागार में शुक्रवार को गठित हेल्प डेस्क पर पंचायत स्वयंसेवक कार्य करेंगे। मुखिया देवासो देवी की अगुवाई में ग्राम सभा के माध्यम से पंचायत स्वयंसेवक प्रियंका कुमारी का पंचायत सहायक के रूप में चयन किया गया। मुखिया ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के आलोक में पंचायत स्वयंसेवक अब पंचायत सहायक के रूप में जाने जाएंगे तथा पंचायत हेल्प डेस्क में कार्य करेंगे। वे ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही योजनाओं का लाभ दिलाने में उनका सहयोग करेंगे। बैठक में विकास कुमार, विजय बिहारी मेहता, अभय पाण्डेय, राजीव रंजन कुशवाहा, नंदकिशोर महतो, अवधेश मेहता, बलराम मेहता, कुश मेहता आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...