सहारनपुर, अगस्त 11 -- सहारनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के ज्वाला नगर कॉलोनी की एक महिला ऑनलाइन शॉपिंग करने के चक्कर में ठगी का शिकार हो गई। आर्डर पूरा प्राप्त नहीं होने पर जब फोन से संपर्क किया तो ठग ने उसे हेल्प डेस्क ऐप डाउनलोड करा खाते से 98 हजार की रकम उड़ा ली। जो बरेली के एक खाते में जमा हुई और कई बार में वहां से भी निकाल ली गई। ज्वाला नगर कॉलोनी की निवासी मेनका कक्कड़ के मुताबिक उसने एप के जरिए दो टी-शर्ट ऑनलाइन का आर्डर किया था। उसे एक टी-शर्ट प्राप्त हुई तो उसने गूगल से एप का नंबर निकाल जब कॉल की तो कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को एप कर्मचारी बताकर उसे झांसे में ले हेल्प डेस्क ऐप डाउनलोड करा लिया और इसी के साथ उसे मैसेज आया कि 5 लाख 13 हजार 198 रुपये व 9 पैसे डेबिट हो गए हैं। इसके बाद ठग ने 98 हजार ट्रांसफर करने को कहा। महिला ने पेटीएम...