आजमगढ़, दिसम्बर 4 -- आजमगढ़। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा ने निर्देशित किया है कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में मतदाताओं को सहायता प्रदान करने के लिए सभी उपजिलाधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत कार्यालयों में हेल्प डेस्क की स्थापना करायी जाए। उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क की स्थापना के साथ ही अनुभवी कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए, जिससे मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में सहायता मिल सकें। उन्होंने अवगत कराया है कि अधिशाषी अधिकारी को छोड़कर समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त बीडीओ निर्वाचन आयोग से ईआरओ/एईआरओ नामित हैं और प्रगाढ़ पुनरीक्षण में कराये जा रहे कार्यों से प्रशिक्षित है। फलस्वरूप अपने तहसील/ब्लॉक मुख्यालय पर स्थापित किये गये हेल्प डेस्क में नामित कर्मचारियों को प्रशिक्षण ...