अलीगढ़, अक्टूबर 24 -- अलीगढ़। हेल्पिंग हैंड सोसाइटी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में एसएसपी नीरज जादौन से मुलाकात की। संस्था के पदाधिकारियों ने एसएसपी को शहर में लगने वाले जाम व अतिक्रमण को लेकर अवगत कराया। कहा कि इसके कारण शहर की स्थिति खराब हो रही है। आने जाने में लोगों को अतिरिक्त समय खर्च करना पड़ता है। इस दौरान एसएसपी को पटका पहनाकर सम्मानित किया। एसएसपी ने समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया। इस मौके पर अध्यक्ष जय गोपाल वीआईपी, विपिन मित्तल, आशीष, संदीप कुमार, मोहित वार्ष्णेय मौजूद रहे। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आक्रोश व्यक्त किया अलीगढ़। बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर अलीगढ़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र वार्ष्णेय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला व महानगर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था पर आक्...