देहरादून, नवम्बर 22 -- हेल्पस इंटरनेशनल स्कूल जोड़ी गांव के नन्हे बच्चों को पिकनिक व साइंस एंड नेचर टूर के तहत मालसी जू ले जाया गया। बच्चों को जू के जानवरों, पक्षियों व वनस्पतियों के बारे में विस्तार से बताया गया। हेल्पस स्कूल के नन्हें बच्चों ने मालसी जू में जाकर जंगली जानवरों को देख अत्यंत खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने जू में हिरन, सांप, मगरमच्छ, जंगली पक्षी, मछलियों व विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों को देखा व उत्साहित नजर आये। इस दौरान उन्हें उनके बारे में भी विस्तार से बताया गया। स्कूल के निदेशक मनोज डालिया ने बताया कि स्कूल के बच्चों को समय समय पर स्कूल से बाहर ले जाकर उनको ज्ञान वर्धक चीजें दिखायी जाती है ताकि वह शिक्षा के साथ साथ बाहरी समाज के बारे में जान सकें। बच्चों ने पहली बार जंगली जानवर, जलजीव, व विभिन्न प्रकार के पौधे व पक्षी द...