देवघर, अप्रैल 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर एवं मधुपुर द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के चापाकलों के मरम्मती की आवश्यकता को देखते हुए अविलंब चापाकलों को ठीक कराया जा रहा है। साथ ही इस संबंध में संबंधित अधिकारियों का मोबाईल नंबर व हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। ताकि विशेष परिस्थिति में हेल्पलाइन नंबरों पर सम्पर्क स्थापित कर खराब पड़े चापाकलों का मरम्मती कराई जा सके। इस संदर्भ में देवघर प्रमंडल अंतर्गत मार्च माह में 610 और अप्रैल माह में 804, मधुपुर प्रमंडल अंतर्गत मार्च में 265 व अप्रैल माह में 382 के अलावा नगर निगम द्वारा मार्च महीने में 186 एवं अप्रैल माह में 173 चापाकलों की मरम्मती की गई है। ज्ञात हो कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार चापाकलों के मरम्मती क...