रुद्रपुर, मई 21 -- खटीमा। हेल्पलाइन पब्लिक स्कूल में बुधवार को विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। इसमें चारों हाउस ने अपनी दावेदारी पेश की। कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने अपने मत का प्रयोग किया। हेड ब्यॉय मोहसिन रजा और हेड गर्ल अंकिता चंद को चुना गया। स्पोर्टस कैप्टन यश आर्या को चुना गया। विद्यालय के डायरेक्टर उमेश अग्रवाल एवं प्रशासिका सुनीता अग्रवाल, प्रबंधक संजय खड़ायत एवं प्रधानाचार्य मोहन सिंह ने विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों को पद के निर्वहन की शपथ दिलाई। इस दौरान उमेश मिश्रा, हेमा बिष्ट, ममता तिवारी, मीनू चंद, रेखा रावत, भुवन चन्द्र पाण्डे, सामया खान, ज्योति भट्ट, चांदनी कांडपाल, ललिता जोशी, माया धामी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...