गाज़ियाबाद, मई 20 -- मोदीनगर। नगर पालिका कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई। पालिकाध्यक्ष ने हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद के हेल्पलाइन नबंर 7817826261 पर प्रकाश, जल, सीवर और सफाई सहित अन्य समस्याओं की शिकायत दर्ज की जाती है। मंगलवार को पालिकाध्यक्ष विनोद वैशाली ने हेल्पलाइन नबंर पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा की। इस दौरान शिकायतों और सुझावों पर चर्चा की गई। पालिकाध्यक्ष ने तकनीकी सुधार, स्टाफ प्रशिक्षण और निगरानी प्रणाली को मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक में बैठक में अधिशासी अधिकारी नरेन्द्र मोहन मिश्र, कर अधीक्षक अंकित चौधरी, एसएफआई अमरीश कुमार, जल विभाग से कामेश चौहान के अलावा पालिका के अन्य अधिकारी और वार्ड सभासद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...