महाराजगंज, नवम्बर 20 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने रखने के लिए एसपी सोमेन्द्र मीना ने एक नई पहल शुरू किया है। अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर त्वरित अंकुश के लिए गोपनीय हेल्पलाइन नंबर 7839862432 जारी किया है। इस नंबर पर जिले का कोई भी नागरिक अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना बिना किसी डर के साझा कर सकता है। एसपी का कहना है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और किसी भी स्तर पर उजागर नहीं की जाएगी। सत्यापन में सूचना सही मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। नेपाल व बिहार बार्डर से जुड़े जनपद में कई अपराधिक घटनाएं या गतिविधियां सामने आती रहती हैं जिसमें सूचना के अभाव में प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाती। मामला संज्ञान में रहने के बाद भी लोग इसलिए पुलिस को सूचना नहीं देते क्योंकि ...