शामली, नवम्बर 15 -- बाबरी। मिशन शक्ति टीम बाबरी व महिला सुरक्षा केंद्र प्रभारी द्वारा बाबरी क्षेत्र के गांव कैड़ी के मजरा माजीदपुरा में शनिवार को मिशन शक्ति टीम ने पहुंचकर महिलाओं और बच्चियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। टीम ने गांव के सार्वजनिक स्थल पर जाकर पम्पलेट वितरित किए तथा विभिन्न महिला हेल्पलाइन नंबरों, सुरक्षा उपायों और कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महिला सुरक्षा केंद्र बाबरी के प्रभारी कुसुमपाल सिंह द्वारा बताया गया कि अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और सुरक्षित बनाना है। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति टीम ने 1090 वुमन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा 112 आपातकालीन सेवा सहित अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दीं गई। टीम सदस्य महिला सिपाही प्री...