नई दिल्ली, मई 31 -- नई दिल्ली। दिल्ली स्थित पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट की राष्ट्रीय तंबाकू निषेध परामर्श सेवा हेल्पलाइन पर पिछले 10 वर्षों में आए आंकड़ों के अनुसार, तंबाकू छोड़ने की सबसे अधिक कोशिश 18 से 24 साल के युवाओं ने की है। इस उम्र वर्ग से 46.27% लोग हेल्पलाइन पर पंजीकृत हुए हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. राजकुमार ने बताया कि मई 2016 से अप्रैल 2025 के बीच हेल्पलाइन पर 90 लाख से अधिक कॉल आए, जिनमें से 5.8 लाख लोगों ने परामर्श के लिए पंजीकरण कराया। इनमें से अब तक 1.64 लाख लोग सफलतापूर्वक तंबाकू छोड़ चुके हैं। पंजीकृत लोगों में तंबाकू छोड़ने की यह दर 28.40 फीसदी है। राज्यवार बात करें तो उत्तर प्रदेश इस पहल में सबसे आगे है। यहां से सबसे ज्यादा 1.8 लाख पंजीकरण हुए हैं, जो कुल पंजीकरण का 31.33% है। इसी राज्य से सबसे ज्यादा 29.68% लोग तंबाकू छोड़...