बरेली, नवम्बर 21 -- बरेली। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने शुक्रवार शाम को रामपुर गार्डन स्थित हेल्पडेस्क व वर्टिकल व्यवस्था के तहत बने कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिकायतों का समय पर निस्तारण कराने के निर्देश दिए। मुख्य अभियंता को मौजूद कर्मियों ने बताया कि सभी शिकायतें फेसलेस और नेमलेस प्रणाली के तहत समय पर और गुणवत्ता के साथ निस्तारित की जा रही हैं। मुख्य अभियंता ने अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नागरिकों को बेहतर और तेज सेवा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...