नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- साल का सबसे बड़ा सेल Great Indian Festival Live हो चुका है। अब इंतजार खत्म हुआ, आज से शानदार डील्स और ऑफर्स का फायदा हम सभी उठा सकते हैं। Amazon sale 2025 में फर्नीचर, किचन एसेंशियल, फिटनेस अप्लायंसेज, luggage, स्किन केयर, बॉडी केयर, क्लॉथिंग सहित तमाम अन्य प्रोडक्ट्स पर 50 से 90% का आकर्षक डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही बैंक ऑफर्स, कैशबैक सहित अट्रैक्टिव EMI ऑप्शंस भी उपलब्ध हैं। यानी अब आप अपना पसंदीदा कोई भी सामान बेहद सस्ते में ऑर्डर कर सकती हैं। इस दौरान फिटनेस एसेंशियल जैसे प्रोटीन पावडर की MRP पर भी काफी डिस्काउंट मिल रहा है। अगर मेरी तरह आप भी वेट लॉस प्लान कर रहे हैं, तो मसल्स ग्रोथ और हेल्दी वेट लॉस के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी है। आमतौर पर हम खाद्य पदार्थों से पर्याप्त प्रोटीन प्राप्त नहीं कर पाते हैं। खासक...