मुंगेर, अगस्त 7 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 25 माताएं अपने नौनिहाल बच्चों के साथ हिस्सा लीं। सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उनकी ऊंचाई व वजन की जांच की गई और सभी प्रकार के टीके लग चुके बच्चों का मूल्यांकन किया गया। बच्चों की हाइट और वजन के आधार पर मूल्यांकन किया गया और मूल्यांकन में सबसे उत्कृष्ट नौनिहाल बच्चे बच्चियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने पर नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। हेल्दी बेबी शो में अद्विका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसे 1000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। अद्विका की दादी की मौजूदगी में उसे पुरस्कार प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान पर रहे शिवम कुमार को 500 र...