अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत बुधवार को जिला महिला अस्पताल में हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें 29 माताओं ने अपने शिशुओं के साथ प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने माताओं के साथ परिवार के सभी सदस्यों को नवजात देखभाल में सक्रिय सहयोग और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी निष्ठा से निभाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमएस डॉ. तैय्यब व एसीएमओ आरसीएच डॉ. राहुल शर्मा ने की। बाल रोग विशेषज्ञ पीके शर्मा, डॉ. केके माथुर और डॉ. नीलम ने माताओं को संस्थागत प्रसव, जन्म के तुरंत बाद स्तनपान, सात दिन तक न नहलाने, हाथ धोने से संक्रमण से बचाव, कंगारू मदर केयर तथा कम वजन व समयपूर्व जन्मे शिशुओं की देखभाल पर विस्तृत जानकारी दी। डॉ. राहुल शर्मा ने आशा कार्...