संभल, सितम्बर 1 -- जुनाबई। कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हेल्थ सुपरवाइजर भगवत स्वरूप के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों और क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें और उनकी धर्मपत्नी सुनीता देवी को श्रीमद्भागवत गीता और फूल मालाएं भेंट कर सम्मानित किया। सीएचसी के सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेश यादव ने कहा कि भगवत स्वरूप ने अपने पूरे कार्यकाल में लगन और निष्ठा के साथ सेवाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप कुमार और डॉ. विशनलाल गुप्ता ने किया। यहां डॉक्टर राजकुमार गुप्ता, डॉक्टर दिनेश कुमार, डॉक्टर पवन यादव, डॉक्टर अर्से आलम, डॉक्टर श्रद्धा यादव, डॉक्टर सुनीता रानी, फार्मासिस्ट डॉ. भरत यादव, पुरुषोत्तम, बीपीएम सौरभ समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्...