बेगुसराय, जून 21 -- गढ़हरा(बरौन),एक संवाददाता। सरकार जनता से लिए गए विभिन्न टैक्स से सरकारी मुलाजिमों को काम करने के लिए वेतन देती है लेकिन अधिकारी समय पर अपने कार्य स्थल पर नहीं आते हैं। यह उनकी नियति बन गयी है। ये बातें शनिवार को बरौनी नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 के पार्षद कुमार गौतम ने कहीं। उन्होंने कहा कि लगातार लोगों की शिकायत मिल रही है कि हेल्थ वेलनेस सेंटर, निपनिया हमेशा बंद ही रहता है। जब खुद पहुंचा तो जनता की शिकायत को सही पाया। उन्होंने कहा कि केंद्र संचालन का समय दिन में 9 से 5 बजे तक है। वार्ड पार्षद ने बताया कि तीनों कर्मी में कोई अपनी ड्यूटी समय से नहीं करती हैं। इस संबंध में वे संबंधित विभाग को इसकी सूचना लगातार दे रहे हैं लेकिन विभाग उदासीन है। ग्रामीण भानुप्रताप सिंह ने कहा कि सेंटर ढंग से चले या सरकार इसे स्थायी तौर पर...