रांची, अक्टूबर 13 -- रांची, संवाददाता। रिम्स परिसर स्थित हेल्थ मैप डायग्नोस्टिक से दो एसी आउटडोर चोरी हो गई है। इसको लेकर हेल्थ मैप प्रबंधन ने बरियातू थाना में शिकायत दर्ज कराई है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रबंधन ने रिम्स के कंट्रोल रूम को सूचित किया। सूचना के बाद कंट्रोल रूम में ड्यूटी स्टाफ जांच करने आए तो देखा कि सीसीटीवी कैमरे में चोरों का फुटेज कैद हो गया है। यह फुटेज तब कैद हुआ जब वे तीसरे आउटडोर को चोरी करने के लिए पहुंचे थे, पर ड्यूटी स्टाफ एसी बंद होते ही पीछे गया, इससे वे सभी भाग गए। इससे संबंधित फुटेज भी थाने में जमा कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...