रांची, जनवरी 30 -- रांची, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग, रिम्स और पीएसआई इंडिया के संयुक्त रूप से हेल्थ मैनेजमेंट इंफोर्मेशन सिस्टम की मजबूती के लिए बैठक का आयोजन रिम्स में अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में प्रसूति एवं स्त्री रोग, मेडिसिन, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, सीएमआरडी विभाग के साथ पीएसएम विभाग से पीजी स्टूडेंट्स, इंटर्न ने भाग लिया। डॉ बिरुआ ने रिम्स की ओर से सभी विभागों से समय से अपना डेटा मेडिकल रिकॉर्ड डिपार्टमेंट में जमा करने को कहा, जिससे वहां से डेटा एचएमआईएस पोर्टल पर समय से अपलोड किया जा सके। बैठक में डॉ रंजीत प्रसाद (नोडल अधिकारी राज्य डेटा सेल) ने सभी प्रतिभागियों से पोर्टल से संबंधित विषय पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...