मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- मुरादाबाद। प्रदेश स्तर पर जारी हुई डिस्ट्रिक्ट हेल्थ डैश बोर्ड की ताजा रिपोर्ट में रामपुर को छोड़कर मुरादाबाद मंडल के अन्य जिलों की उपलब्धि बेहतर दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में मुरादाबाद जिले की रैंक सुधरकर 15 से 11 पर आ गई है। यूपी में संभल की रैंक 12, अमरोहा की 13, बिजनौर की 34 वें पायदान पर दर्ज की गई है। जबकि, रामपुर की रैंक काफी ज्यादा पिछड़ी है और यह यूपी में 59 दर्ज की गई है। ताजा रिपोर्ट अक्तूबर के महीने में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं में प्रदर्शन के आधार पर जारी की गई है। पिछली रिपोर्ट में मुरादाबाद की 15 वीं, रामपुर की 26 वीं, संभल की 36 वीं, अमरोहा की 12 वीं, बिजनौर की 28 वीं रैंक आई थी। सभी स्वास्थ्य योजनाओं के कार्यान्वयन की उपलब्धि निरंतर बढ़ाने पर फोकस किया गया है और इसी के चलते मुरादाबाद ...