लखीमपुरखीरी, जनवरी 30 -- लखीमपुर। स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में मंडल पर प्रथम, प्रदेश में आठवे स्थान प्राप्त करने पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने पूरे स्वास्थ्य महकमें को बधाई देकर सराहना की। बैठक में मुख्य रुप से सीडीओ अभिषेक कुमार, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता मौजूद रहे। समीक्षा करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद मंडल पर प्रथम स्थान और प्रदेश में आठवे स्थान पर प्राप्त करने पर बधाई दी। इसे भविष्य में भी बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। पूरे स्वास्थ्य महकमे को फील्ड में एक्टिवेट करें व स्वास्थ्य संकेतको में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं। सभी अधीक्षक लीडरशिप रोल लेते हुए अपने-अपने ब्लॉक में स्वास्...