बुलंदशहर, जनवरी 1 -- बुलंदशहर। हेल्थ डैशबोर्ड की नवंबर माह की जारी रैंकिंग में जिले की स्थिति में सुधार दर्ज किया गया है। रैंकिंग में गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच, बीसीजी, पेंटा-1, 2, 3 और मीजल्स का नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव समेत स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की जाती है। इसके अलावा आशा व एएनएम की भूमिका, मानदेय भुगतान, परिवार नियोजन साधनों के उपयोग, जन्म-मृत्यु दर सहित कुल 15 पैरामीटर पर जिले के प्रदर्शन को परखा जाता है। नवंबर की रैंकिंग में जिला प्रदेश स्तर पर 38वें स्थान पर रहा है, जबकि मेरठ मंडल में जिले को दूसरा स्थान मिला है। पूर्व की तुलना में यह रैंकिंग जिले के स्वास्थ्य कार्यों में सुधार का संकेत है। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि ऊंचागांव, अनूपशहर, अरनियां, डिबाई, जहांगीराबाद और गुलावठी ब्लॉक ने नवंबर माह में बेहतर ...