सहारनपुर, दिसम्बर 2 -- मंडल ने यूपी हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में अक्टूबर माह में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्वास्थ्य सेवाओं में पिछले महीने सातवें स्थान पर रहने वाला मंडल अब छह पायदान की छलांग लगाकर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित मानकों पर स्वास्थ्य सेवाओं, टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, रोग नियंत्रण और रिपोर्टिंग सिस्टम में उत्कृष्ट प्रदर्शन का सीधा असर रैंकिंग में दिखा है। मंडल में मुजफ्फरनगर और शामली ने इस बार उल्लेखनीय प्रगति की है। पिछले माह 40वें स्थान पर रहा मुजफ्फरनगर इस बार सीधे आठवें स्थान पर पहुंच गया, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। वहीं शामली ने 18 पायदान की छलांग लगाकर 36वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। हालांकि सहारनपुर जिले की रैंकिंग में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। पिछली बार नौंवे स्थान...