शामली, सितम्बर 24 -- रोटरी क्लब शामली द्वारा भैंसवाल स्थित प्राइमरी स्कूल में एक हेल्थ चेकअप कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को स्वास्थ्य परामर्श एवं जागरूकता उपलब्ध कराना रहा। कैंप में परामर्श चिकित्सक डॉ. ऋषभ बंसल ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा आवश्यक दवाइयां भी वितरित कीं। इस सेवा रियोजना के प्रोजेक्ट अध्यक्ष सचिन जैन रहे। क्लब अध्यक्ष नवनीत जैन ने लगभग 200 बच्चों को स्टेशनरी किट प्रदान की गई। बच्चों ने इन उपहारों को बड़े उत्साह के साथ स्वीकार किया।क्लब के कोषाध्यक्ष आकाश गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग तक शिक्षा और स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाऐ पहुँचाना है। मौके पर डॉ. मृदुला जैन, ममता, नीरज, सुमन, शैलेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...