बलरामपुर, मई 30 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर कार्यालय में अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही सफाई मित्रों के लिये फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प लगाकर महिला सदस्यों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने रानी अहिल्याबाई होलकर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नगर पंचायत अध्यक्षा कहकशा फिरोज ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होलकर केवल एक कुशल शासिका ही नहीं थीं बल्कि धर्म, न्याय, सेवा व स्त्री शक्ति की प्रतिमूर्ति थी। उनके कार्यप्रणाली और जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अमरनाथ शुक्ल, मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज़...