कन्नौज, दिसम्बर 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर में फर्रुखाबाद रोड स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में आयोजित हेल्थ चेक-अप कैंप में डॉक्टरों ने 450 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके साथ ही बच्चों को आवश्यक परामर्श दिया। कैंप का उद्घाटन करते हुए सीनियर मेडिकल प्रैक्टिशनर डॉ.नीरज यादव ने कहा यह इंस्टीट्यूशन स्टूडेंट वेलफेयर और प्रिवेंटिव हेल्थकेयर पर फोकस करता है। स्कूल के चेयरमैन डॉ.जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि हेल्थ ही वेल्थ है और पेरेंट्स को उनके बच्चों की हेल्थ की स्थिति के बारे में अपडेट करने में स्कूल की अहम भूमिका पर ज़ोर दिया। मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ.अनीता रंजन ने कहा कि बच्चों का रेगुलर फॉलो-अप ज़रूरी है, और यह कंटिन्यूटी पक्का करना हमारे एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन की एक अहम ज़िम्मेदारी है। मेडिकल जांच के लिए डॉक्टरों की टीम शामिल डॉ.श्...