नवादा, नवम्बर 4 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में एक हेल्थ वेलनेस क्लीनिक के डॉक्टर समेत पांच के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। नगर थाने में मृतका की बेटी द्वारा 01 नवम्बर को दर्ज कराये गये मामले में आरोपितों के विरुद्ध इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप है। जिससे उसकी मां की मौत हो गयी। नगर थाने में दर्ज कांड संख्या-1146/25 में डाक बाबा गोनावां के हेल्दी लाइफ स्टाइल, न्यूट्रिशन एंड फिटनेस के संचालक डॉ. गोनावां निवासी डॉ. श्रवण कुमार के अलावा उनके 2-3 अन्य सहयोगियों को आरोपित किया गया है। वारिसलीगंज के बरनावां गांव (वर्तमान पता गोनावां आईटीआई शिवनगर) के फकीरा चौधरी की 16 वर्षीया बेटी अर्चना कुमारी द्वारा दर्ज मामले में आरोप है कि उसकी मां को बुखार की शिकायत पर इलाज के लिए 31 अक्टूबर की रात करीब 03 बजे क्लीनिक मे...