मधेपुरा, मई 5 -- मधेपुरा। लायंस क्लब मधेपुरा और लायंस क्लब सिंहेश्वर के तत्वावधान में आयोजित मेगा हेल्थ कैंप में 200 से अधिक बच्चों और उसके अभिभावकों का स्वास्थ्य जांच किया गया। मौके पर कई फलदार पौधे भी लगाए गए। लायंस क्लब मधेपुरा के पूर्व अध्यक्ष डॉ आर के पप्पू, लायंस क्लब मधेपुरा के सचिव डॉ संजय, डॉ गोपाल, लायंस क्लब सिंहेश्वर के अध्यक्ष डॉ एसके सुधाकर ने आर आर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर के परिसर में सभी बच्चों व अभिभावकों का स्वास्थ्य जांच किया। डॉ. आरके पप्पू ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को बहुत लाभ होगा। आर आर ग्रीनफील्ड के एमडी राजेश कुमार राजू ने कहा कि लाइंस क्लब मधेपुरा और सिंहेश्वर की ओर से बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी। डायरेक्टर राकेश रंजन ने कहा सभी बेहतर शिक्षा और सकारात्मक वातावरण ...