गढ़वा, सितम्बर 26 -- गढवा, प्रतिनिधि। डीएवी मॉडल स्कूल में आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे पोषण अभियान के तहत देवकी महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा छात्र-छात्राओं के द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप बीएचएमएस के प्राचार्य डॉक्टर केके तिवारी, डॉक्टर रूपा तिवारी, डॉक्टर बृजेश यादव के निर्देशन में किया गया। उक्त अवसर पर बीएचएमएस के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं हिमांशु रंजन, आयुष तिवारी, श्रुति शर्मा, जाहिद अख्तर ,प्रतिभा कुमारी, मेहरुन्निसा, अंजली कुमारी, नीतू कुमारी, स्वाति कुमारी, प्रवीण भारद्वाज, हिना अशर्फी, निशु सोनी ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गुलाम सरवर ने देवकी महावीर मेडिकल कॉलेज के बीएचएमएस के प्राचार्य और डॉक्टर को इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। निदेशक सुशी...