मुंगेर, नवम्बर 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता । खानकाह रहमानी के सालाना जलसा में बिहार के अलावा देश के दूसरे राज्यों से भी लाखों की संख्या में मुसलमान पहुंचे थे। जलसा में लाखों मेहमानों की खिदमत के लिए खानकाह रहमानी में मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पीटल की ओर से हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। डा.हर्षवर्द्धन के नेतृत्व में आयोजित हेल्थ कैम्प में जलसा में पहुंचे हजारों मेहमानों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर जरूरी दवा का वितरण किया गया। कैम्प में मुंगेर इमरजेंसी के डा.प्रिंस कुमार, डा.दिलीप, जनाब तारिक सहित अन्य ने मेहमानों के स्वास्थ्य जांच में सक्रिय सहयोग किया। डा.हर्षवर्द्धन ने बताया कि समाज सेवा के कार्य में मुंगेर इमरजेंसी हास्पीटल सदैव सक्रिय सहयोग करता रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...