मुरादाबाद, मई 6 -- नगर के चंदौसी रोड स्थित एमए हेल्थ केयर सेंटर पर पिछले दिनों विभाग ने छापामारी अभियान के तहत क्लीनिक को सीज करके सील लगाई गई थी। और वहां मौजूद मरीजों को अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। सूचना के बाद एसीएमओ डॉ संजीव बेलवाल ने अस्पताल पर पहुंचकर लगाई गई सील को चेक किया। तो 5 मई को चेकिंग के दौरान पाया गया कि क्लीनिक के संचालक मोहम्मद आदिल पुत्र रियाजुल हसन निवासी हरियाणा कुंदरकी ने क्लीनिक की सील अवैध रूप से तोड़कर सरकारी कार्य में बाधा की। निरीक्षण के समय स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही थी। इस मामले में एसीएमओ ने कोतवाली में दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मोहम्मद आदिल पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...