गिरडीह, मई 20 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बिरनी पंचायत अंतर्गत पूरनानगर गांव में सोमवार को दो युवकों द्वारा हेल्थ कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों से हज़ार-हज़ार रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। जैसे ही इसकी भनक गांव के युवकों को लगी लोगों ने वसूली करनेवाले दोनों युवकों को बंधक बना लिया। युवकों ने ग्रामीणों से हाथ-पैर जोड़ने लगा। कहा कि हमलोगों से गलती हो गई है। आगे से ऐसा नहीं करेंगे एवं महिलाओं से वसूली गई राशि वापस कर दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों ही युवकों को हिदायत देते हुए छोड़ दिया कि आगे से किसी को नहीं ठगेगा। हेल्थ कार्ड बनानेवाले युवक ग्रामीणों को बताता था कि हज़ार रुपए जमा करने के बाद बगोदर के देवप्रेम आयुर्वेदिक अस्पताल में पूरे शरीर की जांच मशीन द्वारा की जाएगी। जिसका यह रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में लिया जा रहा है। युवक आम...