लखनऊ, जनवरी 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। हेल्थ एटीएम को और बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 25 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि हेल्थ एटीएम में लोगों की पैथोलॉजी, ब्लड प्रेशर समेत दूसरी जांच होगी। अस्पतालों में जांच के लिए मरीजों का दबाव भी कम होगा। एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर से हेल्थ एटीएम की निगरानी हो सकेगी। इससे मरीजों को बेहतर जांच की सुविधाएं मिलेगी। हरदोई के हरपालकेंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दांतों से जुड़ी बीमारियों का आधुनिक तरीके से इलाज होगा। इसके लिए आधुनिक डेंटल चेयर एवं डेंटल, एक्स-रे मशीन की स्थापना की जाएगी। कानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यरत बर्न यूनिट भवन को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए ट्रा...