बांका, जून 25 -- पंजवारा (बांका),निज प्रतिनिधि लोकप्रिय अखबार हिंदुस्तान में जनहित से जुड़े मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद इस पर लगातार पहल होते देखा जा रहा है।इसी कड़ी में बीते 2 जून के अंक में वैलनेस सेंटर सबलपुर में पेयजल की व्यवस्था नहीं शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित खबर व फोटो पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और अस्पताल परिसर में पूर्व से मौजूद बोरिंग को दुरुस्त कर उसमें मोटर लगाया गया है।इसके बाद अस्पताल में पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है,जिससे मरीजों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिली है।साथ ही साथ अस्पताल परिसर में बना शौचालय,जो पानी के अभाव में वर्षों से बंद पड़ा था,अब पुनः चालू हो गया है।पानी की आपूर्ति शुरू होते ही शौचालय को फिर से उपयोग में लाया जा सकेगा।इस संबंध में सबलपुर पंचायत के मुखिया व भागलपुर-बांका के विधान ...