बांका, जून 2 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबलपुर को अपग्रेड कर हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर में तब्दील तो कर दिया गया है,लेकिन यहां आज तक पेयजल की सुविधा नदारद है।पेयजल बहाली के नाम पर राशि तो खर्च की गई,लेकिन वह पानी मिलने से पहले ही बह गया।अस्पताल परिसर में दो-दो चापाकल बिना हेड के ठूंठ खड़ा है।बोरिंग व पानी टंकी का अता-पता नहीं है।अस्पताल के छत के ऊपर लगा पानी टंकी पिछले वर्ष आई तेज आंधी में उड़ गया था।जिसके बाद से यहां पेयजल की व्यवस्था नहीं है।यहां इलाज कराने आने वाले रोगियों को तपती दोपहरी एवं भीषण उमस भरी गर्मी में पानी के लिए भटकना पड़ता है।लेकिन इस गंभीर समस्या की सुधि लेने वाला कोई नहीं है।ऐसा नहीं कि यहां हैंडपंप नहीं था।लेकिन वो बीते दिनों की बात हो गई।अस्पताल परिसर में पूर्व में लगा चापानल कई ...