कटिहार, जनवरी 28 -- फलका, एक संवाददाता सोमवार को फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बभनी का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड अंतर्गत राज्य स्तरीय असेसमेंट का कार्य को लेकर डॉ विकास कुमार पिरामल एवं राहुल किशोर डीसीएम सहरसा के द्वारा अस्पताल का जायजा लिया गया। बताते चले कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बभनी का राज्य स्तरीय प्रमाणीकरण होता है तो पुनः राष्ट्र स्तर के टीम आकर दी जा रहे सेवाओं का गुणवत्ता की जांच करेंगे एवं स्वास्थ्य विभाग को राष्ट्र स्तर के पटल पर अपनी पहचान मिलेगी।उक्त कार्यक्रम में सीएचसी फलका के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अश्वनी कुमार,लेखा प्रबंधक पवन कुमार,वरीय लिपिक आशीष कुमार, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुसंधान सहायक पिंटू कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी विशनाराम, लोकेश कुमार, राकेश कुमार ...