हाजीपुर, फरवरी 16 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि सहदेई प्रखंड अंतर्गत रामपुर बघेल स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर शनिवार को जन आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील केसरी ने किया। शिविर में आयुष चिकित्सकों के द्वारा टीबी रोग के लक्षण की पहचान एवं गैर संचारी रोग (एनसीडी) मधुमेह, बीपी समेत परिवार नियोजन और अन्य रोगों की स्क्रीनिंग और चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केसरी ने बताया कि जन आरोग्य शिविर में 140 मरीजों को स्वास्थ्य और चिकित्सीय परामर्श दिया गया। चिकित्सकीय परामर्श पर 85 मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांच की गई। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूक किया। सेन्टर के सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी संजू कुमारी वर्मा ने कहा कि प्रत्ये...