किशनगंज, फरवरी 17 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एचडब्लूसी जन आरोग्य समिति का गठन किया गया है। जिले के सभी 146 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (एचडब्ल्यूसी) पर यह समिति गठित की गई है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर सुलभ, आसान और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करना है। जिले में शनिवार और रविवार को विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जन आरोग्य समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया द्वारा किया गया। पोठिया प्रखंड के कोल्था एचडब्लूसी बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक , सीएचओ , स्थानीय आशा कार्यकर्ता और अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शाहिद रजा अंसारी ने बताया बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ...